Posts

संत नामदेवजी का जीवन परिचय

Image
नमस्कार मित्रों, आज आपको परिचय करवाते है संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज का। श्री नामदेव जी भारत वर्ष के सुप्रिसिद्ध संत थे।सम्पूर्ण विश्व मे उनकी पहचान "संत शिरोमणि "के रूप में होती है।इनके समय में नाथ और महानुभाव पंथों का महाराष्ट्र में प्रचार था।संत शिरोमणि श्री नामदेवजी का जन्म "पंढरपुर", मराठवाड़ा, महाराष्ट्र (भारत) में "26 अक्टूबर, 1270 , कार्तिक शुक्ल एकादशी संवत् १३२७, रविवार" को सूर्योदय के समय हुआ था. महाराष्ट्र के सातारा जिले में कृष्णा नदी के किनारे बसा "नरसी बामणी गाँव, जिला परभणी उनका पैतृक गांव है." संत शिरोमणि श्री नामदेव जी का जन्म "शिम्पी" (मराठी) , जिसे राजस्थान में "छीपा" भी कहते है, परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम दामाशेठ और माता का नाम गोणाई (गोणा बाई) था। इनका परिवार भगवान विट्ठल का परम भक्त था। नामदेवजी का विवाह कल्याण निवासी राजाई (राजा बाई) के साथ हुआ था और इनके चार पुत्र व पुत्रवधु यथा "नारायण - लाड़ाबाई", "विट्ठल - गोडाबाई", "महादेव - येसाबाई" , व ...